बैरागी अखाड़ों की नाराजगी दूर करने पहुंचे मेलाधिकारी दीपक रावत, कैंप क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

January 21, 2021 | samvaad365

हरिद्वार में 12 साल में एक बार आने वाले कुंभ मेले के आगाज में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. काफी कम समय रहने के कारण कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत लगातार जमीनी स्तर पर जाकर खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

इस क्रम में मेला अधिकारी दीपक रावत बैरागी कैंप क्षेत्र में पहुंचे और वहां पर लगने वाले तीनों अखाडों कि छावनी के लिए होने वाली जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया कुम्भ मेलाधिकारी के इस निरीक्षण के दौरान तीनों बैरागी अखाड़ो के सन्त प्रतिनिधियों के साथ पीडब्लूडी विभाग विद्युत विभाग जल संस्थान विभाग एचआरडीए विभाग और अन्य कई संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान कुम्भ मेलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बिजली पानी शौचालय जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

आपको बता दे कि हरिद्वार कुम्भ मेले में शिरकत करने पहुंचे वाले 13 अखाड़ों के भारी संख्या में साधु संतों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था मेला प्रशासन द्वारा की जाती है. मेले के आगाज़ में काफी कम समय रहने के बावजूद अभी तक अखाड़ों के साधु संतों के लिए मेला प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं दुरुस्त नहीं है. जिस कारण बैरागी अखाड़ों के साधु संत काफी नाराज थे और प्रशासन के सामने बैरागी अखाड़ों ने अपनी नाराज़गी जाहिर भी की थी. यही कारण है कि मेलाधिकारी दीपक रावत ने बैरागी कैम्प पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

निरीक्षण के बाद मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा की जो बैरागी कैम्प में प्रशासन द्वारा पारंपरिक रूप से व्यवस्था की जाती है वह सभी व्यवस्था इस बार भी की जायेंगी. पेयजल बिजली शौचालय सभी तरह की मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. यहां पर जमीन थोड़ी उबड़ खाबड़ है उसको समतल किया जाएगा. मौके पर अतिक्रमण है जिनको विभागों द्वारा नोटिस दिया गया है. कुछ कंपनी है प्राइवेट जिनके पास अनुमति है वर्तमान में उनकी अनुमति पूरी हो चुकी है उनको भी भूमि खाली करने के लिए 5 दिन का समय दिया गया है. कुम्भ मेले के आगाज़ में समय कम है और सभी व्यवस्थाओ को समय रहते दुरुस्त किया जाना है. उन्होंने कहा की हमें विश्वास है कि है कुम्भ मेले में हम अच्छी व्यवस्था उप्लब्ध कराएंगे.

वही कुम्भ मेलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मोके पर मौजूद रहे बैरागी अखाड़े के वरिष्ठ संत और अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा हठयोगी महाराज ने कहा कि उन्हें विश्वाश है कि समय रहते तीनों बैरागी अखाडों के लिए कुम्भ प्रशासन व्यवस्थायें उपलब्ध कराएगा.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-ग्रामीणों की शिकायत पर पेयजल विभाग के अधिकारी पर बिफरे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

57799

You may also like