ग्रामीणों की शिकायत पर पेयजल विभाग के अधिकारी पर बिफरे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

January 21, 2021 | samvaad365

उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल का रुख करने पर उस वक्त पेयजल अधिकारी पर बिफर गये जब ग्रामीणों ने पेयजल विभाग की पोल खोल डाली.

दरअसल कोट मल्ला क्षेत्र के ग्रामीण पेयजल विभाग की बेरूखी से बून्द बूंद पानी को तरस रहे हैं. ऐसे में जब ग्रामीणों ने समस्या सतपाल महाराज के समक्ष रखी तो सतपाल महाराज पेयजल अधिकारी पर जमकर बिफर गए.

उन्होने मौके पर ही पेयजल अधिकारी को जमकर फटकार लगायी और समस्या का समाधान जल्द कर उन्हे सूचित करने को कहा. दरअसल पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पौड़ी जिले के अपनी विधानसभा चैब्टटाखाल में करोडो की योजनाओं का शिलन्यास करने पहुंचे थे. लेकिन यहां ग्रामीणों की समस्या पर्यटन मंत्री के समुख रखना पेयजल अधिकारी को भारी पड गया. वहीं पर्यटन मंत्री ने बताया कि अधिकारियों को ग्रामीण और जनप्रतिनिधि समय समय पर लिखित शिकायत तक करते हैं. लेकिन ये शिकायते दफ्तर पहुंचते ही ठंडे बस्तो पर जाकर सीमट जाती है. जो अब वे कतई बरदास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि शिकायतों को निस्तारण किया जाये.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-‘100 डेज इन हेवन’ शो के जरिए उत्तराखंड पर्यटन के लिए सदी के महानायक दिखाएंगे देवभूमी की खूबसूरती

57796

You may also like