घटिया डामरीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने पौड़ी जिले के कई सडकों पर हो रहे डामरीकरण का किया निरीक्षण

March 25, 2021 | samvaad365

पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहा सडक पेंटिंग का कार्य भी भ्रष्टाचार की भेट चढता नजर आने लगा है इस सडक पर डामर बीछे अभी अभी महज 15 दिन ही बीते हैं लेकिन सडक पर हुए नई पेंटिंग इन चंद दिनों के भीतर ही उखडने लगी है सीएम तक मामले को पहुंचाने के लिये सड़क का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में भी डाला गया है जिससे शासन प्रशासन के संज्ञान तक ये मामला आ पहुंच सके.

वायरल वीडियो सतपुली मैटाकुण्ड के पास का है जहां सडक पर हुआ डामरीकरण हाथ लगाते हुए उखड रहा है. वहीं जगह-जगह पर डामर उखड जाने से सडक भी गढ्डो में तबदील होती नजर आने लगी है. वहीं जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे पेंटिंग कार्य गुणवत्ताहीन होने की शिकायत बार-बार जिलाधिकारी को भी मिल रही है जिसको लेकर अब खुद जिलाधिकारी ने भी पौड़ी जिले के कई सडकों पर हो रहे डामरीकरण का निरीक्षण करना भी शुरू कर दिया है.

जिलाधिकारी ने सडक डामरीकरण के निरीक्षण की शुरूवात फिलहाल पौड़ी देवप्रयाग राज्य मार्ग से की जिस पर भी सडक पेटिंग का कार्य चल रहा है. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही पेटिंग के गुणवतत्ताहीन होने की शिकायत भी उनके संज्ञान में आयी है जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया कि एनएच विभाग को उन्हांेने सडक गुणत्ता का ख्याल रखकर ही सडक बनाने के कहा है जबकि एनएच विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी सडक पेटिंग का कार्य प्रगति पर है जिस जिस जगह पर सडक की पेंटिंग उखड रही है वहां सडक की मरम्मत दोबारा से करवायी जायेगी.

(संवाद 365/भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें-  टिहरी: चम्बा के ग्राम नकोट में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में लगा क्यूआरटी कैम्प

59615

You may also like