टिहरी: चम्बा के ग्राम नकोट में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में लगा क्यूआरटी कैम्प

March 25, 2021 | samvaad365

टिहरी: मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत जन समस्याओं/शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु क्यूआरटी कैम्प जनपद के विकास खण्ड चम्बा के ग्राम नकोट स्थित राइका प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कुल 48 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 19 शिकायतों का सीडीओ द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए.

इस अवसर पर कृषि, उद्यान, उद्योग, स्वास्थ्य, बाल विकास, ग्राम्य विकास, विद्युत, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग आदि विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। वहीं पंचायती राज विभाग द्वारा 07 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 लोगों की स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण तथा आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 11 लोगों को दवा का वितरण किया गया.

क्यूआरटी कैम्प में लोगों द्वारा अधिकांश शिकायतें ग्राम्य विकास, लोनिवि, पेयजल निगम, पंचायती राज एवं समाज कल्याण विभाग आदि विभागों से संबंधित दर्ज करवायी गई.

ग्राम्य विकास विभाग से संबंधित शिकायतें, जिनमें ग्राम दंदेली से रमेश बैलवाल द्वारा फलदार पौधे उपलब्ध करवाये जाने, ग्राम नकोट से प्रवीन सिंह मखलोगा व ग्राम फैगुल से शूरवीर सिंह धनोला द्वारा शौचालय निर्माण, ग्राम नकोट से दिलवीर सिंह मखलोगा द्वारा मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत कार्य का कार्यादेश उपलब्ध कराने, ग्राम नकोट से विनीता मखलोगा द्वारा मोटर मार्ग विषयक शिकायत दर्ज करवायी गई.

लोक निर्माण विभाग से संबंधित शिकायतें जिनमें ग्राम नकोट से विनीता मखलोगा द्वारा बाजार मंे नाली निर्माण व थान-बेमर-क्यारी मोटर मार्ग विषयक, ग्राम माणदा से देवेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा माणदा मोटर मार्ग की जद में आयी भूमि का मुआवजा दिलाये जाने विषयक शिकायतें दर्ज करवायी गई.

पेयजल निगम विभाग से संबंधित शिकायतें जिनमें ग्राम छाती के मोल्ठा तोक से प्रेम सिंह खाती, ग्राम खण्डकारी से महादेव उनियाल व ग्राम माणदा से भगवान सिंह द्वारा घण्टाकर्ण पेयजल योजना के तहत टैंक निर्माण व कनेक्शन दिए जाने संबंधी शिकायतें दर्ज करवायी गई.

अधिकतर ग्रामीणों द्वारा किसान पेंशन योजना के आवेदनों पर कार्यवाही न किए जाने संबंधी शिकायत भी मुख्य विकास अधिकारी से की गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्बा को आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अंतिम स्वीकृति हेतु जिला मुख्यालय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें- टिहरी: युवा कल्याण एवं प्रन्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ का हुआ समापन

59612

You may also like