रूद्रप्रयाग में दिवाकर भट्ट का बयान… गैरसैंण पर सरकार को घेरा

March 3, 2020 | samvaad365

गैरसैंण में बजट सत्र में स्थाई राजधानी गैरसैंण सहित अनेक मुद्दों पर सरकार को घेरने के बहाने पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट 2022 के लिए भी अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. रूद्रप्रयाग में एक प्रेस वार्ता में दिवाकर भट्ट ने कहा कि सरकार की मंशा साफ होती तो वह गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी की बजाय स्थाई राजधानी बनाते, लेकिन गैरसैंण सरकार के लिए मात्र एक पिकनिक स्पार्ट है. वहीं उन्होंने आरक्षण को भी लेकर बयान दिया है, कि गरीब हर वर्ग के लोग हैं केवल अनुसूचित जाति को लेगों को आरक्षण देना कहीं भी न्याय संगत नहीं है.

(संवाद 365/कुलदीप राणा )

https://www.youtube.com/watch?v=38-Eok-klPo&t=71s

यह खबर भी पढ़ें-घनसाली: फंदे में फंसा गुलदार का शावक…रेस्क्यू के बाद शावक की मौत

 

47380

You may also like