DM सोनिका ने किया डोईवाला में तहसील और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण

October 18, 2022 | samvaad365

जिलाधिकारी देहरादून डॉ सोनिका ने डोईवाला में तहसील और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया व्यवस्थाएं देखने के साथ ही लोगों से भी बातचीत की.

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में दवाइयां और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली इस दौरान उन्होंने एमओआईसी डोईवाला को बाहर से दवाइयां नहीं लिखने की सख्त हिदायत दी. अस्पताल में बैड, दवाइयां, उपकरण आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि डेंगू के दृष्टिगत व्यवस्थाएं बनाएं वही डीएम ने डोईवाला तहसील के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटलों पर गईं उपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों से जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए अवैध खनन और अतिक्रमण की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान बार एसोसिएशन के सदस्यों ने डोईवाला में रजिस्ट्रार कार्यालय खुलवाने का अनुरोध किया जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया बता दे की निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार शाहदाब, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी आदि उपस्थित रहे.

(संवाद 365, दिनेश कुमार)

यह भी पढ़ें- दीपावली के मद्देनजर बेरीनाग में थानाध्यक्ष हेम चन्द्र तिवारी ने परियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

82228

You may also like