नंदप्रयाग की रहने वाली डॉक्टर जागृति बहुगुणा ने की मदद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालीमठ को भेजी मेडिकल किट

June 1, 2021 | samvaad365

नंदप्रयाग की रहने वाली डॉक्टर जागृति बहुगुणा ने अपने परिचितों, पारिवारिक जनों व शुभचिंतकों के सहयोग से रुद्रप्रयाग में कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालीमठ को ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क  ,सैंनेटाइजर, दवाइयां भेजी है । यह सारी सामग्री डॉ चंद्रशेखर कुमार को सौंपी गई है । यह सभी सामग्री आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाटी जाएंगी । वहीं डॉ कुंवर ने बताया उनके द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दवाइयां देकर क्षेत्र के लिए रवाना कर दिया गया है। बता दे आपको डॉक्टर जागृति  बहुगुणा उत्तराखंड की पहली महिला डॉक्टर चंद्रकांता बहुगुणा की बेटी है। और समय समय पर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े-रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर की स्थिति का जायजा लेकर वापस लौटी एसडीआरएफ की टीम कहा ऋषि गंगा के मुहाने पर बनी हुई झील से नहीं है खतरा

62119

You may also like