रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर की स्थिति का जायजा लेकर वापस लौटी एसडीआरएफ की टीम कहा ऋषि गंगा के मुहाने पर बनी हुई झील से नहीं है खतरा

June 1, 2021 | samvaad365

रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर की स्थिति का जायजा लेकर वापिस लौटी एसडीआरएफ की एक टीम के मुताबिक ग्लेशियर से कोई खतरा नहीं है ऋषि गंगा के मुहाने पर बनी हुई झील भी साफ है ।पूर्व में ग्रामीणों ने ग्लेशियरों के ऊपर दरार पड़ने की आशंका जताई थी ।जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके का मुआयना करने के लिए रवाना किया गया था एसडीआरएफ की टीम उस क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया है, जिसमें टीम ने पाया है की ग्लेशियर से ग्रामीण इलाकों को कोई खतरा नहीं है और ना ही ग्लेशियर के ऊपर किसी प्रकार की दरार पड़ी हुई है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़े1956 और फिर 1960 के दशक में भी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर केदार नृत्य की प्रस्तुति देने वाली प्रख्यात लोक नृत्यांगना गजुला देवी का हुआ निधन

62116

You may also like