दून अस्पताल की हालत हुई खस्ता, एंटी रेबीज़ वैक्सीन हुई खत्म

March 14, 2019 | samvaad365

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म होने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर में आवारा कुत्तों की संख्या के साथ कुत्तों के काटे जाने की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही है। पिछले साल के शुरुआती पांच महीनों की तुलना में इस साल कुत्ते काटने की घटनाएं 50 प्रतिशत बढ़ी हैं। लेकिन, प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सालयों में शुमार दून मेडिकल कालेज अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन नहीं है। अस्पताल में वैक्सीनेशन रूम के बाहर इसकी सूचना भी चस्पा कर दी गई है। ऐसे में मरीज या तो बिना टीका लगाए लौट रहे हैं या फिर बाहर से महंगे दाम पर इंजेक्शन खरीदकर लगवा रहे हैं। अस्पताल प्रशासन यह दावा कर रहा है कि वैक्सीन जल्द उपलब्ध हो जाएगी। हालत यह है कि दून मेडिकल कालेज अस्पताल में रोजाना 150 लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। इसमें 30 से 40 मरीज रोजाना नए होते हैं। बाकी वह लोग होते हैं जो पहले से टीके लगवा रहे हैं। कुत्ते के काटने पर घाव के अनुसार तीन से सात टीके लगाए जाते हैं। बाजार में इसकी कीमत 300 से 350 रुपये के बीच होने के चलते गरीब तबका इसे खरीद पाने में असमर्थ है।

यह खबर भी पढ़ें-आप भी हैं पहाड़ी? तो हो जाइए शामिल दक्षिण भारत के ‘रंगीलो पहाड़’ होली महोत्सव में

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में शहीद के परिजनों से मिलेंगे राहुल

देहरादून/काजल

33323

You may also like