बागेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया सपनों की उड़ान बाल कार्यशाला कार्यक्रम

January 28, 2019 | samvaad365

बागेश्वर राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में जनपदीय सपनों की उड़ान बाल कार्यशाला का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद के तीनो ब्लॉकों के चयनित प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न स्टॉल ,पोस्टर वॉल ,विज्ञान-गणित मॉडल, वेस्ट मटेरियल मॉडल जैसे स्टांल लगाए गए। कार्यक्रम में वाद -विवाद प्रतियोगिता ,नाटक और समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें बच्चे काफ़ी उत्साहित नजर आए ।

वहीं मुख्य अतिथि ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपदीय सपनों की उड़ान बाल कार्यशाला के आयोजन की प्रशंसा की। और कहा कि ये छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे उचित मंच है। वहीँ समंवयक ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत हम लोग जनपद के तीनों ब्लॉक से चयनित बच्चों के लिए जनपदीय सपनों की उड़ान बाल कार्यशाला का आयोजन करते है। जिसमें अलग कैटेगरी में बच्चो को पुरस्कृत किया जाता है। सपनों की उड़ान एक ऐसा बाल मंच है जिसमें बच्चे अपने अंदर छुपी प्रतिभा को दिखाते है। यह आयोजन हम लोग विगत आठ सालों से हर साल करते आ रहे है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में तीन दिवसीय स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-कर्णप्रयाग डिग्री कॉलेज में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

31078

You may also like