पहाड़ो में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,मंदाकिनी नदी उफान पर ,मलवा गिरने से नया मकान ध्वस्त

June 19, 2021 | samvaad365

पहाड़ो में बीते तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश कहर बनकर बरस रही है ।सहमे सहमे  से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं । उफनती नदी का ये शोर लोगो की धड़कने तेज कर रहा है। ये मंदाकिनी नदी का भयावह रूप पल पल लोगो को डरा रहा है । चमोली के देवाल ब्लॉक के दूरस्थ गांव लींगडी( उणी बगड़ ) गांव मेंं उफनती के किनारे मकान मंदाकिनी नदी के तेज बहाव के सामने हार गया और कुछ ही देर बाद आलम राम के मकान का आधा हिस्सा भर भराकर नदीं में समा गया गनीमत ये रही क उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था हालांकि घर में रखा सारा सामान मलबे में बह गया। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

 

वहीं पिथौरागढ़ जिले के सल्ला गांव में भारी मकान पर मलवा गिरने से नया मकान ध्वस्त हो गया है ।लक्ष्मण सिंह भाट का का कहना है की दो कमरे का नया मकान आजकल में ही बनाया है,घर के पिछले हिस्से से जमीन खिसकने से पूरा मकान जमींदोज हो गया है,पीड़ित लक्ष्मण सिंह ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है,खतरा अब भी जारी है वहीं पर बिजली का पोल भी मकान के ऊपर गिरने वाला है। समूचे पहाड़ में इस वक्त जोरदार बीरिश हो रही है और बारिश से कई ज्यादा नुकसान भी देखने को मिल रहा है । बारिश से गरुड़ ब्लॉक के लखनी मोटर मार्ग में नौघर स्टेट के समीप लैंडस्लाइड आने से 2 गाड़ियां मलवे में बह गयी, गनीमत रही कि उस वक्त गाड़ी में कोई भी नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था । वहीं बरसात के चलते जनपद में कुल 23 मोटर मार्ग बंद जिनमें से SH 02,जिलामार्ग 01,20 ग्रामिण लिंक सड़कों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है 19 गांव की बिजली गुल हो गयी है।बन्द सड़कों को लोकनिर्माण विभाग व अन्य निर्माण एजेंसी जेसीबी मशीनों से सड़कों को खुलवाने में जुटी लागतार बरसात के चलते कार्य मे बाधा आ रही है। आगे भी 2दिनों का अलर्ट ज़िले के लिए आया हुआ जिस देखते हुए ज़िले व तहसीलों की आपदा टीमें अलर्ट मोड पर हैं ।

62800

You may also like