पिथौरागढ़- सुशासन सप्ताह के दौरान डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

December 26, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ़ शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिला प्रशासन पिथौरागढ़ ने जनपद के विभिन्न ग्रामों की ओर रुख किया! जिलाधिकारी रीना जोशी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनके लिए निर्धारित न्याय पंचायतों में पहुंचकर चौपाल आयोजित की तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना! अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ चर्चा कर ग्रामों की स्ट्रैंथ (मजबूती का आधार) वीकनेस( समस्याएं), अपॉर्चुनिटी( विकास की संभावनाएं) एवं थ्रेट(ग्राम के विकास में बाधक तत्त्व) के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित जानकारियों का संकलन भी किया। जिलाधिकारी रीना जोशी ने स्वयं विकासखंड पिथौरागढ़ के ग्राम गुरना स्थित पंचायत घर में चौपाल आयोजित की तथा न्याय पंचायत गुरना के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना! न्याय पंचायत गुरना के ग्रामीणों द्वारा 50 से अधिक शिकायतें दर्ज करवाई गई, जिनमें से अधिकांश शिकायतें राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान एवं उद्यान विभाग से संबंधित थी.

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं उनको गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा की सभी जिला स्तरीय अधिकारी जनपद के किसी न किसी ग्राम में चौपाल लगाने पहुंचे हैं, इसलिए जो भी शिकायतें दर्ज हुई है उन्हें संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए उनका शीघ्र समाधान करवाया जाएगा.

(संवाद 365, मनोज चंद)

ये भी पढ़ें :   मडमानले क्षेत्र में 22 करोड़ की लागत से बन रही पंपिंग योजना का विधायक चुफाल ने किया स्थलीय निरीक्षण

84344

You may also like