महंगाई भत्ते को फ्रीज करने के खिलाफ कर्मचारी नाराज

May 2, 2020 | samvaad365

केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के महंगाई भत्ता पर लगाई रोक के विरोध में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष नाजिम सिद्दीकी और प्रांतीय महामंत्री बनवारी सिंह रावत के निर्देशानुसार अपनी अपनी घरों की छत पर एवं अपने कार्य स्थलों पर लाल झंडा फहराते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया गया.

सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से कर्मचारियों में आक्रोश है, ऋषिकेश में समस्त विभागों के राज्य कर्मचारी निगमों में कार्यरत कर्मचारी गण इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। जिसमें मुख्यतः सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग पर्यटन विभाग संभागीय परिवहन विभाग आदि के कर्मचारियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार इसपर पुर्नविचार करे। इस दौरान प्रताप सिंह पवार, प्रदेश अध्यक्ष, पंचम सिंह बिष्ट प्रदेश महामंत्री, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने भी विरोध किया। उनका कहना है कि इस फैसले से सेवा निवृति के उपरान्त परिवार के पालन पोषण हेतु मिलने वाली पेंशन में काफी नुकसान होगा, महगांई भत्ते फ्रीज होने से लगभग 12 प्रतिशत  की आजीवन कटौती होगी इसके विरोध में महासंघ के आवाहन पर अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर अपना विरोध प्रदर्शन किया है. महामारी से निपटने के लिए हमने अपने स्तर से स्वयं वेतन में कटौती कराई है यदि आवश्यकता  होगी तो पुनः अपना सहयोग देंगे ।मगर कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करना संगठन का नैतिक कर्तव्य है।

https://www.youtube.com/watch?v=dla9XrijK8k

यह खबर भी पढ़ें-पाक सेना ने तोड़ा सीज़फायर… उत्तराखंड के दो जवान शहीद

संवाद 365/ डेस्क

49237

You may also like