डीएफओ हरिद्वार के खिलाफ कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

December 13, 2021 | samvaad365

हरिद्वार वन प्रभाग के नए डीएफओ धर्मसिंह मीणा के कार्यभार संभालने के कुछ ही दिनों में ही वह विवादों में घिर गए हैं. हरिद्वार वन प्रभाग मैं कार्यरत कर्मचारी अपने नए डीएफओ की कार्यशैली से खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते आज कर्मचारियों ने उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्री एसोसिएशन के बैनर तले वन प्रभाग हरिद्वार के डिवीजन कार्यालय के बाहर डीएफओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से 2 दिनों में डीएफओ के ट्रांसफर की मांग की.

वन प्रभाग में स्थानांतरित होकर आए हरिद्वार वन प्रभाग में नए डीएफओ धर्म सिंह मीणा, कार्यालय के कर्मचारियों से गलत व्यवहार के कारण, कर्मचारियों के निशाने पर आ गए हैं. वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने सोमवार को दो दिन के कार्य बहिष्कार करते हुए वन प्रभाग के गेट पर डीएफओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

इस अवसर पर प्रदर्शन कर रहे हैं वन विभाग के कर्मचारी शेखर चंद्र जोशी का कहना है कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा जब से कार्यभार संभाला गया है तभी से वे कार्यालय के कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते चले आ रहे हैं और उन पर अनर्गल आरोप भी लगा रहे हैं जिसको विरोध में आज उन्होंने उत्तरांचल फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के बैनर तले दो दिन का धरना प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा 2 दिन का कार्य बहिष्कार किया गया है और शासन को चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के भीतर डीएफओ के व्यवहार में बदलाव नहीं आता है या फिर शासन द्वारा उनका स्थानांतरण नहीं किया जाता है तो एसोसिएशन द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन की होगी.

डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा अभद्र व्यवहार के पीड़ित वरिष्ठ सहायक लिपिक, आशीष उप्रेती ने बताया कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा द्वारा पिछली 5 दिसंबर को कार्यभार संभाला गया जिसके बाद वे मात्र 2 दिन ही कार्यालय में पहुंचे और पहुंचते ही कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया उन्होंने बताया कि डीएफओ द्वारा उनको कई अभद्र बातें कहते हुए उन पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि आज उनके व्यवहार से परेशान हो कर विभाग के कर्मचारी एकत्रित हुए हैं और शासन से डीएफओ धर्म सिंह मीणा के स्थानांतरण की मांग की है.

(संवाद365,नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें –  पौड़ी: सड़क की मांग को लेकर बैजरो पंचपुरी पुल पर ग्रामीणों ने लगाया चक्का जाम

70144

You may also like