हरिद्वार-नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खुलने से विद्यार्थियों में उत्साह

April 6, 2022 | samvaad365

हर्रिद्वार-नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खुल रहे हैं। पिछले सप्ताह नौंवी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले थे। कोरोना काल में लंबे समय से घर बैठे छोटी कक्षा के विद्यार्थियों में स्कूल आने को लेकर खूब उत्साह नजर आ रहा है। विद्यालय संचालकों ने भी बच्चों के स्वागत और सुरक्षा की व्यवस्था पूरी कर ली है। उधर, कोरोना का प्रभाव अब कम हो चुका है तो, अधिकतर अभिभावक भी अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हो गए हैं। छोटे बच्चो के लिए खोले गए प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या सागारिका ने बताया कि बच्चों को कोरोना नियमों का पालन कराया जा सके। हर फ्लोर व कक्षा में भी सैनिटाइजर की मशीने लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलना अब जरूरी भी हो गया था, क्योंकि स्कूल न आने से बच्चों का सामाजिक व मानसिक विकास भी रुक गया है। बच्चे वापस स्कूल आएंगे तो उनका संपूर्ण विकास हो सकेगा और अब तो अभिभावक भी बच्चों को भेजने के लिए खुश हैं। हम चाहते है कि छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चे सभी स्कूल जाएं जिससे फिर से नया माहौल तैयार हो सके।

संवाद 365,नरेश तोमर

यह भी पढ़ें-टिहरी- जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन

74050

You may also like