KBC में पर्यावरणविद डॉ0 जोशी ने जीते 25 लाख रुपये, हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन को दी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी

December 26, 2020 | samvaad365

हैस्को के संस्थापक पर्यावरणविद पद्मभूषण डॉ0 अनिल प्रकाश जोशी ने केबीसी में 25 लाख रुपये जीते. उन्होंने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर कौन बनेगा करोड़पति के कर्मवीर स्पेशल कार्यक्रम में उनके सवालों का जवाब दिया. उनके साथ फिल्म निर्देशक अनुराग बसु ने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने में जोशी की मदद की.

अनिल जोशी उत्तराखंड के सामाजिक क्षेत्र के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने केबीसी में पहुंचकर 25 लाख रुपए की धनराशि जीती है. वहीं कार्यक्रम के दौरान अमिताभ बच्चन उनसे सवाल पूछने के साथ ही बात चीत करते हुए उनकी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ले रहे थे. वे ज्यादा धनराशि जीत सकते थे, लेकिन समय पूरा हो जाने के कारण वह 25 लाख रुपए ही जीत सके. बताते चलें कि डॉ अनिल प्रकाश जोशी हैस्को संस्था के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वरोजगार पर उत्तराखंड में काम कर रहे हैं. उनका इस क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है।  शुक्रवार रात सोनी चैनल पर प्रसारित हुए कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर उत्तराखंड की शख्सियत को बैठे देख कर प्रदेश के लोगों ने खुशी की लहर दिखी.

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी डॉ.जोशी न सिर्फ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तर्ज पर सकल पर्यावरणीय उत्पाद (जीईपी) पर निरंतर जोर दे रहे हैं, बल्कि हिमालयी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने की कोशिशों में जुटे हैं.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़: हुडेती गांव में मिला गुलदार का शव, वन विभाग जांच में जुटा

56950

You may also like