अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नरेनद्रनगर तहसील सभागार में हुआ कार्यक्रम

March 9, 2021 | samvaad365

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नरेनद्रनगर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा के प्रयासों से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शूरुआत आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियों द्वारा प्रस्तुत वंदना गीत के साथ हुआ, कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित राजस्व और अन्य विभागों की 82 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, शाल और गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान पाकर महिलाओं में जबरदस्त, जोश और उत्साह दिखा.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान पाकर महिलाओं में जबरदस्त, जोश और उत्साह था, इस मौके पर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र ने कोरोना के दौरान महिलाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि परिवार की देखरेख करने के साथ-साथ उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने में अहम भूमिका अदा की है, उप जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में एक बेहतरीन लाइब्रेरी खोलने की आवश्यकता है ताकि बच्चे अच्छी किताबों को पढ़कर अपने जीवन का बेहतर निर्माण करने में प्रयासरत रह सकें.

(संवाद 365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-   बड़ी खबर: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद से दिया इस्तीफा

59130

You may also like