नरेनद्रनगर के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बेरनी में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

March 9, 2021 | samvaad365

विकासखंड नरेंद्रनगर के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बेरनी में बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पर प्रेरणा प्रद कार्यक्रम आयोजित किये गये, कृषक उत्थान समिति बेरनी और स्व० बख्तावर सिंह रावत स्मृति मंच अद्वाणी के संयुक्त सौजन्य से 2019-20 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परिषदीय परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में सफल रहे बेरनी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,नगद धनराशि व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया
इस दौरान छात्र-छात्राओं में बड़ा उत्साह और उमंग देखने को मिली.

इस तरह के आयोजन का मुख्य मकसद छात्र-छात्राओं में पठन-पाठन के प्रति अभिरुचि पैदा करना तथा प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़कर आगे आने की प्रवृत्ति को पैदा करना था, ऐसी कार्यक्रमों से सभी बच्चों की पठन-पाठन के प्रति रुचि बढ़ेगी.

इंटर में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले कुमारी कोमल रावत,कुमारी सुलोचना तथा केशव रावत व हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाली कु०सविता,कुमारी काजल, कुमारी अनिता,कु०मधु और कृष्णा को सम्मानित किया गया. छात्र-छात्राओं को यह सम्मान दोनों संस्थाओं के मंगल सिंह नेगी विजेंद्र सिंह रावत तथा किशन सिंह रावत व प्रधानाचार्य आलोक पांडे द्वारा दिया गया.

(संवाद 365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नरेनद्रनगर तहसील सभागार में हुआ कार्यक्रम

59133

You may also like