उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आए मजदूरों का हो रहा शोषण, मजदूर सरकार से कर रहे ये माँग

October 28, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आजीविका कमाने आए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के शोषण के खिलाफ सर्व श्रमिक कर्मकार कल्याण संगठन एवं प्रगतिशील युवा संगठन द्वारा संयुक्त रुप से तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मजदूरों का शोषण रोकने एवं दुर्घटना में मारे गए मजदूरों को उचित मुआवजा देने साथ ही मजदूरों को कार्य के दौरान जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है।

इस दौरान दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से तहसील परिसर में नारेबाजी भी की वही सर्व श्रमिक कर्मकार कल्याण संगठन के अध्यक्ष उमेद राम एवं प्रगतिशील युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से अपने बयान में कहा कि मौजूदा समय में उत्तराखंड में निर्माण कार्यो के लिए उत्तर प्रदेश सहित अन्य बाहरी राज्यों से आकर श्रमिक कार्य कर रहे हैं, मगर उन्हें सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा .

ऐसा ही ताजा मामला बागेश्वर का है जहां एक ठेकेदार द्वारा दीपावली के दिन अमरोहा उत्तर प्रदेश के 2 मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था कार्य के दौरान पैर फिसलने से दोनों मजदूरों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। यदि श्रमिकों के पास उचित सुरक्षा उपकरण होते तो उनकी जान बच सकती थी। दोनों ने अपने संयुक्त बयान में आगे कहा कि उत्तराखंड के निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों का शोषण ठेकेदारों द्वारा किया जाता है मगर सुविधाओं के नाम पर मजदूरों को कुछ नहीं दिया जाता ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि मजदूरों को उचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं साथ ही दुर्घटना में मारे जाने वाले मजदूरों को उचित मुआवजा दिया जाए।

संवाद 365, जफ़र अंसारी

यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड सरकार को मिली एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन, सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त

82591

You may also like