उत्तराखंड में फर्जी कॉल सेंटर लगातार सक्रिय, उत्तराखंड STF ने किया पटेलनगर थाना क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा

June 26, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में फर्जी कॉल सेंटर लगातार सक्रिय हैं और भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून के पटेल नगर से सामने आया है। लेकिन बड़ी बात यह है कि पुलिस की नाक के नीचे इतना बड़ा गिरोह चल रहा है और पुलिस को इसकी भनक तक नही थी। यह गिरोह लगभग 2 साल से देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे जो कि विदेशी नागरिकों के साथ ठगी को अंजाम देते थे जिसका खुलासा उत्तराखंड STF की टीम ने किया है।

 

आपको बता दें कि आरोपी सॉफ्टवेयर डेवलप कर खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताते थे। जिसके बाद आरोपी कम्प्यूटर और लैपटॉप में पहले वायरस भेजते थे और फ़िर वायरस को हटाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपी पिछले 2 सालों से उत्तराखंड में रहकर अमेरिका में रहने वाली अपने सहयोगी के माध्यम से देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे।वहीं डीआईजी निलेश भरणे ने बताया की लंबे समय से आरोपी पटेल नगर से फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे। एसटीएफ़ ने आरोपियों के पास से लेपटॉप, कंप्यूटर ,वायर लेस राऊटर बरामद किया है। डीआईजी ने बताया कि अमेरिका से दिल्ली करोड़ों की ट्रांजेक्शन आरोपियों के खातों में हुई है। मामले में लगातार जांच की जा रही है।वर्तमान दौर में साइबर अपराध के तरीकों को बदलकर साइबर अपराधी पूरे प्रदेश में ही नहीं विदेशों में भी ठगी को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही पुलिस प्रशासन और साइबर की टीमों को ऐसे अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी ताकि ऐसे साइबर अपराध से बचा जा सके।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंउत्तराखंड के कुछ जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

63079

You may also like