उत्तराखंड के कुछ जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

June 26, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है । ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक आज दून और नैनीताल समेत पांच जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के मुताबिक अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा में गरज के साथ बौछार पड़ने व तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। उधर, पर्वतीय क्षेत्रों बीते दिनों हुई बारिश के कारण उपजी दुश्वारियां कम नहीं हो रही हैं। जोशीमठ मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग मलारी से आगे भापकुंड के पास बीते एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। सीमा सड़क संगठन सीमा क्षेत्र की ओर से सड़क से मलबा हटाकर मरम्मत कार्य कर रहा है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-देहरादून राज्य का पहला जिला जिसने दिए किन्नरों को पहचान पत्र

 

63076

You may also like