कोविड 19 में लगी है फार्मसिस्ट की ड्यूटी, ठप्प पड़ी हैं स्वास्थ्य उपकेंद्र की व्यवस्थाएं

December 7, 2020 | samvaad365

टिहरी में स्वास्थ्य उपकेंद्र मंदार जिले के सबसे बड़े गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र है। केंद्र के फार्मासिस्ट की डयूटी कोविड 19 में लगी है। जिससे केंद्र पूर्ण रूप से पिछले 3 महीने से बंद पड़ा हुआ है, जिससे ग्रामीणों को 34 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। कई बार शिकायत करने पर भी फार्मसिस्ट की ड्यूटी कोविड-19 से नहीं हटाई गई जिस कारण 4000 से अधिक ग्रामीण बिना स्वास्थ्य सुविधा के रहने को मजबूर हैं।

(संवाद 365/बलवंत रावत )

यह भी पढ़ें-चंबा-ऋषिकेश मार्ग पर मिक्सर प्लांट से हो रहा प्रदूषण, स्थानीय लोग कई बार कर चुके शिकायत

56423

You may also like