चंबा-ऋषिकेश मार्ग पर मिक्सर प्लांट से हो रहा प्रदूषण, स्थानीय लोग कई बार कर चुके शिकायत

December 7, 2020 | samvaad365

टिहरी जिले के चम्बा ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमसेरा में आल वेदर प्रोजेक्ट कार्य कर रही कंपनी के मिक्सचर प्लांट से उड़ने वाले धुएं से ग्रामीणों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। यहाँ पर रात दिन प्लांट चलने से प्रदूषण भी हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी के द्वारा हेवल नदी के बीच मिक्सचर प्लांट लगाया गया है। जिससे प्रदूषण के साथ ही ग्रामीणो के जंगल भी धुएं से खराब हो रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अरण्य रंजन का कहना कि इस समस्या को लेकर प्रशासन जनप्रतिनिधि को समस्या से अवगत कराया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-चौकोड़ी में बन रही बिना लाभ वाली सड़क, जहां सड़क की आवश्यकता वहां नहीं बन रही

 

56420

You may also like