एफसीबीएल ने देहरादून की सबसे बड़ी ज्वेलरी एग्जीबिशन में ज्वेलरी की 300 डिज़ाइन्स को किया प्रदर्शित

October 16, 2022 | samvaad365

देहरादून- दो दिवसीय एग्जीबिशन 16 अक्टूबर तक चलेगी। देहरादून। फतेह चंद बसी लाल ज्वैलर्स (एफसीबीएल) ने अपने सबसे बड़े ज्वैलरी शो के तीसरे एडिशन की मेजबानी की शुरुआत की। ये दो दिवसीय एग्जीबिशन 16 अक्टूबर तक चलेगी। यह भव्य ज्वेलरी शो देहरादून के राजपुर रोड स्थित कीज प्राइमा होटल में आयोजित हुआ.

यह पहली बार है जब डोल्चे एड गबाना जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड ने ज्वेलरी शो के लिए एफसीबीएल के साथ साझेदारी की है। पिछले दो एडिशन्स में एक विशेष आभूषण संग्रह प्रदर्शित करने की अपनी परम्परा को जारी रखते हुए. एफसीबीएल ने बीकानेरी पोल्की, ओपन पोल्की, कुंदन, जड़ाऊ, इटेलियन और सिंगल लाइन चूड़ियों, कडे, मंगलसूत्र और रानी हार जैसे डिजाइनों की एक नई और विशेष श्रृंखला का प्रदर्शन किया। ज्वैलरी रेंज में दुबई कलेक्शन, चूड़ियां, पेंडेंट, सोने से बनी कॉकटेल रिंग्स और बढ़िया क्वालिटी के • डायमंड्स शामिल हैं। एग्जीबिशन में प्रथर्शित ज्वेलरीज की कीमत 20,000 रुपये से शुरू होती है। इस एग्जीबिशन के दौरान भाग्यशाली ग्राहकों को उनकी खरीद के लिए डोल्चे और गबाना की तरफ से उपहार भी मिल रहे हैं। इस संबंध में डायरेक्टर ने कहा कि एग्जीबिशन के पिछले दो एडिशन्स में एक हजार से अधिक आभूषण उत्साही लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, इस बार हमने अपने ग्राहकों की बेहतर तरीके से सेवा प्रदान करने के लिए हमने और भी बेहतर प्रयास किए। इस बार भी हमें अपने ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिन्होंने प्रामाणिक और गुणवत्तापूर्ण आभूषण खरीदने में हमारे ब्रांड पर भरोसा जताया है.

(संवाद 365, संदीप रावत)

यह भी पढ़ें-   देहरादून- कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

82171

You may also like