नई टिहरी और नरेंद्रनगर में मनाया जा रहा है अग्निशमन एवं आपात सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल

April 14, 2021 | samvaad365

नई टिहरी में अग्निशमन एवं आपात सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल मनाया जा रहा है. मुंबई बंदरगाह में अग्निशमन कर्मी शहीद हुए उनकी याद में 2 मिनट का मौन औऱ उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर अग्निशमन कर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई.

उदयवीर सिंह प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी ने बताया कि आज के दिन 1944 में मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्केन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रुई की गॉंठे मैं विस्फोट एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे आकस्मात उसमें आग लग गई थी जिसमें 66 अग्निशमन कर्मी चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए.

उन्होंने कहा कि उन शहीदों को नमन करते हैं। देशभर में यह दिवस मनाया जाता है नई टिहरी अग्निशमन विभाग के में भी याद मेयह दिवस मनाया जा रहा है। इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियों की एक रैली नई टिहरी बाजार चम्बा बाजार बौराडी आदि स्थानों पर गए.

वहीं नरेंद्रनगर अग्निशमन कार्यालय में में भी अग्निशमन एवं आपात सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है.

शहीद अग्निशमन कर्मियों की याद में 2 मिनट का मौन तथा उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर आरके चमोली,प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तडि़याल सहित अग्निशमन पुलिसकर्मियों द्वारा श्रद्धांजली दी गयी.

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक आरके चमोली तथा प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि आज ही के दिन 1944 में मुंबई बंदरगाह में फोर्टस्केन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रुई की गॉंठे व युद्ध के उपकरण थे, में अचानक विस्फोट से आग लग गयी,आग की इस भीषण घटना में 66 अग्निशमन कर्मी चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए.

उन्होंने कहा कि उन शहीदों सहित ऐसी घटनाओं में शहीद हुए सभी को नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में यह दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक आरके चमोली ने हरी झंडी दिखाकर अग्निशमन वाहनों को रैली के लिए रवाना किया.

लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार,चालक अमित राठी, संदीप सत्येंद्र सिंह नेगी,उत्तम सिंह रावत के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर अग्नि से सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंध हेतु प्रचार-प्रसार करते हुए, अग्नि सुरक्षा हैंड बिल भी वितरित किए गए.

(संवाद 365/बलवंत रावत/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-  बेरीनाग: मुवानी कस्बे से 20 लाख की कीमत की 390 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

60428

You may also like