Forest Fire: नैनीताल में अब आबादी क्षेत्रों तक पहुंची आग,ग्रामीणों की उड़ी नींद,तीन दिनों से धधक रहे जंगल

April 21, 2024 | samvaad365

भवाली रोड पर पाइंस क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार रात लगी आग अब आबादी क्षेत्र तक भी पहुंच गई है।जिसके बाद ग्रामीणों ने अग्रिशमन में सूचना दी। लोगों की सूचना पर अग्निशमनकर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।  इस घटना ने सभी ग्रामवासियों की नींदे उड़ा दी है।वहीं  खुर्पाताल क्षेत्र के जंगल पिछले  तीन दिन से धधक रहे हैं और वन विभाग की टीम का कोई  अता-पता नहीं है। आग बुझाने में उमेश कुमार, मोहन सिंह, देवेंद्र पाल समेत अन्य अग्निशमन कर्मी शामिल रहे।

खुर्पाताल निवासी मनमोहन कनवाल व दीपक पांडे ने बताया कि गांव की ओर बढ़ रही आग को बुझाने के लिए वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीण ही रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। आग की वजह से इलाके में धुंध छाई है। आग फैलने की आशंका से ग्रामीणों की नींद उड़ी रही।

गर्मी बढ़ते ही धधकने लगे जंगल, हर तरफ आग वनाग्नि

लोहाघाट में गर्मी बढ़ते ही जंगलों में आग के मामले बढ़ने लगे हैं। बाराकोट ब्लाक के लडीधुरा, छीणा, तड़ाग के जंगल दो दिनों से जल रहे हैं। जिससे वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। हवा के तेज झोंकों से आग की लपटों दूर से ही नजर आ रही हैं। रात में हर तरफ आग ही आग नजर आ रही हैं। जिससे वातावरण में धुंध छाने लगी हैं।बाराकोट में विगत दो दिनों से आग लगी है।

शनिवार को जंगल की आग भयानक रूप लेकर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बाराकोट तक पहुंच गई। आग से विद्यालय परिसर में छायादार वृक्षों, फूलों व फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंचा है। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी नागेंद्र जोशी ने बताया कि कार्यालय कार्मिक भगवान लाल वर्मा, मकर सिंह बोहरा के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया।

पूर्णागिरि धाम के आसपास के जंगल जले

शुक्रवार शाम मां पूर्णागिरि धाम के सिद्ध मनी क्षेत्र में आग लगने से दुकानदारों के प्लास्टिक के पाइप जल गए। व्यवसायी राजू ने बताया कि दो दिनों से जंगलों में आग लगी है। जिससे दुकानदारों के प्लास्टिक के पाइप जंगलों के रास्ते दुकानों में लाया जाता है। आग लगने से धर्मानंद तिवारी, लखन तिवारी के पाइप जले हैं। रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

98174

You may also like