देहरादून राज्य का पहला जिला जिसने दिए किन्नरों को पहचान पत्र

June 26, 2021 | samvaad365

किन्नरों को पहचान देने वाला देहरादून राज्य का पहला जिला बन गया है। समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले के दो किन्नरों को पहचान पत्र जारी किए गए हैं। इससे किन्नर उपेक्षित नहीं कहलाएंगे और मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय के मुताबिक जिलाधिकारी के प्रयासों से विक्रम उर्फ काजल थापा और सुनील उर्फ अदिति शर्मा को आईडी कार्ड जारी किया गया है।भारत सरकार ने ट्रांसजेंडर पर्सन्स एक्ट 2019 के क्रम में ट्रांसजेंडर को आईडी कार्ड जारी करने के उद्देश्य से विशेष पोर्टल बनाया है। इस पर आईडी कार्ड के लिए किन्नर आवेदन कर सकते हैं।साथ ही अपनी इच्छा से नाम भी परिवर्तित कर सकते हैं। पहचान पत्र मिलने से किन्नर किसी भी बैंक से लोन लेकर बिजनेस भी कर सकते हैं और सरकारी योजना का लाभ भी उठा सकते हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंपिथौरागढ़ से दुखद खबर ,एसएसबी में हैडकास्टेबल दिनेश की कृत्रिम झील में डूबने से मौत ,डेढ़ साल की बेटी सहित पत्नी को छोड़ा पीछे

 

63073

You may also like