विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में पहले हंस रेनल केयर सेंटर का उद्घाटन

March 15, 2022 | samvaad365

हंस फाउंडेशन ने 10 मार्च को विश्व गुर्दा दिवस के अवसर पर शिमला के ज़ोनल अस्पताल में हिमाचल प्रदेश में पहले हंस रेनल केयर सेंटर का उद्घाटन किया ।  मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,  विशिष्ट अतिथियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल और शिक्षा मंत्री  भी मौजूद रहे  । गोविन्द सिंह ठाकुर ने डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया और 15 मोबाइल मेडिकल यूनिट को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। हंस फाउंडेशन के सीओओ संदीप कपूर भी उपस्थित थे। आगामी वर्ष में हिमाचल प्रदेश में 47 मशीनों के साथ 10 हंस रेनल केयर सेंटर स्थापित करेगा। यह 39 मशीनों के साथ 13 हंस रेनल केयर सेंटरों के अलावा होगा जो एक ही समयावधि में पूरे उत्तराखंड में संचालित होने लगेंगी। उत्तराखंड ने भी 8 मार्च 2022 को रुड़की उप-जिला अस्पताल में अपना पहला हंस रेनल केयर सेंटर संचालित होते देखा।

संवाद365,डेस्क

 

73298

You may also like