वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक, 15 लाख फलदार वृक्ष लगाने का रखा गया है लक्ष्य

July 5, 2022 | samvaad365

प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन मुख्यालय देहरादून में वन विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. बता दें कि प्रदेश भर के डीएफओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जुड़े. बैठक
के बाद मीडिया से बातचीत में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आगामी 16 जुलाई को हरेला पर्व पर वर्षभर में 15 लाख फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे. बता दें कि वन विभाग ने प्रदेश स्तर पर हर एक ज़िले में कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है जहां प्रदेश स्तर पर ख़ुद मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे और जनपद स्तर पर स्थानीय विधायक शामिल रहेंगे. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन विभाग से जुड़ी और तमाम जानकारी मुहैया कराते हुए कहा कि हमने वृक्षारोपण नीति में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है साथ ही साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए कम से कम 75 पेड़ हर एक वन पंचायत में लगाये जायेंगे इसको लेकर भी फैसला किया गया है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- रामनगर: बच्चों को लगेंगे दिमागी बुखार के टीके, डॉक्टरों की डब्ल्यूएचओ के साथ अहम बैठक

78037

You may also like