रामनगर: बच्चों को लगेंगे दिमागी बुखार के टीके, डॉक्टरों की डब्ल्यूएचओ के साथ अहम बैठक

July 5, 2022 | samvaad365

रामनगर में स्वास्थ्य विभाग ने दिमागी बुखार से पयरव में ही निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ की अहम बैठक जल्द ही बच्चों को दिमागी बुखार के लगेंगे टीके। बता दें कि गोरखपुर में दिमागी बुखार के मामले सामने आने के बाद रामनगर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है, विश्व स्वास्थ संगठन(who) ने रामनगर प्रशासन के साथ दिमागी बुखार के टीके लगाने को लेकर की अहम बैठक 11 जुलाई से रामनगर में 2 से 15 साल तक के बच्चों को लगेंगे दिमागी बुखार के टीके। बता दें कि देश में कई जगह इंसेफलाइटिस के कारण मरने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको लेकर अब रामनगर में भी दिमागी बुखार आने से पूर्व ही बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं जिससे बच्चों को इस बीमारी से बचाया जा सके।

बता दें कि रामनगर में बच्चों को दिमाकी बुखार के टीके लगाने को लेकर w.h.o. की टीम ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने टीके लगाने की तैयारियों को लेकर चर्चा भी की। नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि 11 जुलाई से बच्चों को जैपनीज एनसेफ इंसेफलाइटिस के टीके बच्चों को लगाये जाने है। जिसके लिए सभी स्कूल संचालकों को तीन कमरे टीके के लिए तैयार करने को कहा गया है, जिसमें पहले कमरे में वेटिंग रूम, दूसरे में टीकाकरण और तीसरे कमरे में ऑब्जरवेशन बनाने को कहा गया है, साथ ही टीकाकरण के दिन अनुत्तीर्ण बच्चों की लिस्ट मांगी गई है ताकि बाद में उन्हें घर जाकर टीका लगाए जा सके।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- मुंबई: गढ़वाल भ्रातृ मंडल ने किया निःशुल्क नोट बुक वितरण

 

78034

You may also like