दिल्ली से सीधे बदरीनाथ दर्शन के लिए पहुंते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

September 9, 2022 | samvaad365

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से सीधे बदरीनाथ के दर्शन को पहुंचे हैं। भगवान के दर्शन करने के बाद पूर्व सीएम नीति और माणा घाटी का भी दौरा करेंगे और देहरादून वापसी गैरसैंण होते हुए करेंगे। इससे पहले पूर्व सीएम रुद्रप्रयाग भाजपा कार्यालय में भी कुछ देर के लिए रुके। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

बताते चलें कि उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी और विधानसभा भर्ती घोटालों को लेकर माहौल गर्म है। ऐसे में पूर्व सीएम की सीधे दिल्ली में पीएम और राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को लेकर कई चर्चाएं की जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि पूर्व सीएम ने उत्तराखंड में भर्ती घपले को लेकर पूरी जानकारी पीएम को दे दी है।

बताया यह भी जा रहा है कि इस प्रकरण से उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी हलचल भी हो सकती है। इधर, दिल्ली में पीएम से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत सीधे बदरीनाथ के दर्शनों को पहुंचे हैं। वह बदरीनाथ में दर्शन करने के बाद नीति और माणा घाटी का भ्रमण करेंगे। सूत्रों के मुताबिक उनका बहुत पहले से यहां आने की योजना थी किंतु किन्हीं कारणों से नही आ सके। वह गैरसैंण होते हुए देरादून वापसी करेंगे.

(संवाद 365, बलवंत रावत)

ये भी पढ़ें:  टिहरी- बौराड़ी मैं भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन का 4 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

81097

You may also like