पूर्व सीएम ने की मिशन ‘ रिस्पना से ऋषिपर्णा ‘ की शुरुआत

November 4, 2022 | samvaad365

लोकपर्व इगास के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मिशन ‘रिस्पना से ऋषिपर्णा’ परिक्रमा की रिस्पना के उद्गम स्थल से पूजा अर्चना के साथ शुरुआत कर दी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूरी की तलहटी पर पहुंचकर रिसपना को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया. देवभूमि विकास संस्था द्वारा रिस्पना को साफ करने के लिए इस मिशन की शुरुआत की गई है. देवभूमि विकास संस्था के संरक्षक खुद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं. उनका कहना है की रिस्पना के पुनर्जन्म के लिए ये रिस्पना परिक्रमा अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों को रिस्पना के प्रति जागरुक किया जाएगा.

इसके साथ ही पूर्व सीएम ने मूसरी में पहुंचकर लोगों को इगास की शुभकामनाएं भी दीं. इस दौरान लोगों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूल मालाओं से स्वागत भी किया. इस दौरान नृत्य करते स्थानीय लोगों के साथ त्रिवेंद्र सिह भी थिरकते दिखे. इससे पहले पूर्व सीएम ने प्रदेश वासियों को गढ़वाली में इगास की शुभकामनाएं देते हुए सभी से पारंपरिक तरीके से ईगास मनाने को कहा.

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें :  सीएम धामी ने लखपति दीदी योजना की करी शुरुआत, योजना के जरिए महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर

82803

You may also like