आपदा पीड़ितों के लिए 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देंगे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

October 21, 2021 | samvaad365

प्रदेश में भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण हुए जान माल के नुकसान का पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने भी लिया संज्ञान

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने पीड़ितों की सहायतार्थ अपना 01 माह का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की है

प्रदेश में भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण हुए जान माल के नुकसान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी और पार्टी के पदाधिकारियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीड़ितों की सहायतार्थ अपना 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में भी पार्टी पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी हासिल की और प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सहयोग करने की अपेक्षा की है। पूर्व मुख्यमंत्री ने पीडितों को त्वरित राहत एवं अनुमन्य आर्थिक मदद के साथ ही तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों की सुविधा का भी ध्यान रखने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राहत और बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग देने के लिए भी आभार जताया।

प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में लगे एसडीआरएफ , एनडीआरएफ सेना और पुलिस फोर्स के साथ ही रानीखेत में तैनात 14 डोगरा रेजीमेंट के जवानों के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की.

(संवाद365,डेस्क)

यह भी पढ़ें-  ऋषिकेश महापौर अनिता ममगईं ने मधुबन आश्रम में पहुंचकर की विशेष आरती

68090

You may also like