पौड़ी: विधायक अरविंद पांडे ने किया पौधारोपण, 16 जुलाई को प्रदेशभर में किया जाएगा पौधारोपण

July 12, 2022 | samvaad365

जनपद पौड़ी जिले के सतपुली विधानसभा चौबट्टाखाल के अंतर्गत नगर पंचायत सतपुली के नगर पंचायत प्रांगण में सोमवार को पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने हरेला अभियान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस व जयन्ती पर आयोजित पखवाड़ा के अन्तर्गत बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया ।

इससे पहले सतपुली पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडे का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया ।

इस असवर पर पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि कोरोनाकाल में कई लोगों की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हुयी । जिसके चलते भाजपा द्वारा निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई को मनाये जाने वाला हरेला पर्व और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस व जयन्ती पर पखवाड़ा आयोजित किया जाये । जिसमें बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जायेगा । जिसके तहत आज सतपुली में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया ।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा, सत्यनारायण वेदी, सुनील डंडरियाल, चिरंजीलाल धस्माना, ममता ध्यानी, कुसुम खंतवाल, हर्षवर्धन गौड़, अंकित ठाकुर, यशराज, अरुण रावत आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- प्रसिद्ध समाजसेवी पद्मश्री अवधेश कौशल का निधन, CM धामी ने जताया शोक

78307

You may also like