पूर्व स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार और एम्स की एचआर सब कमेटी के सदस्यों ने की संस्थान के फेमिली मेडिसिन विभाग की बैठक

February 2, 2019 | samvaad365

पूर्व स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार व एम्स की एचआर सब कमेटी के सदस्य के.चंद्रमौली ने  संस्थान के फेमिली मेडिसिन विभाग की बैठक ली,जिसमें उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चलाए जा रहे आउटरीच प्रोग्राम के बाबत चर्चा की और सुझाव दिए।

इस दौरान एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने उन्हें बताया कि संस्थान के आउटरीच सेल द्वारा सुदूरवर्ती पीपलकोटी, नारायण कोटी,टिहरी, कोटेश्वर, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर आदि क्षेत्रों में हेल्थ प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं।इसके अलावा आसपास के स्वास्थ्य सुविधा से वंचित मलीन बस्तियों व स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर के जरिए लोगों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि राज्य सरकार के कुछ अस्पतालों में एम्स जल्द सेवाएं शुरू करेगा।

इसके लिए सरकार के साथ करार हो चुका है। पूर्व स्वास्थ्य सचिव चंद्रमौली ने सुझाव दिया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हेल्थ प्रोग्राम को और बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही राज्य के चिकित्सकों को विभिन्न विषयों पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कर दक्ष बनाया जा सकता है। डीन एकेडमिक प्रो.सुरेखा किशोर ने बताया कि संस्थान में मास्टर इन पब्लिक हेल्थ एमपीएच कोर्स शुरू किया गया है। इस अवसर पर आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डा.संतोष कुमार, डा.महेंद्र सिंह, डा.योगेश, डा.रंजिता, डा.मीनाक्षी, डा.अजीत आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें- एम्स ऋषिकेश में दो दिवसीय पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट वर्कशॉप का शुभारंभ

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में उत्तराखण्ड क्रान्ति दल का विरोध, सरकार के खिलाफ रखा एक दिवसीय उपवास

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

31596

You may also like