पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के साथ पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत व देहरादून के मेयर गामा पहुंचे मां कुंजापुरी मंदिर

January 18, 2022 | samvaad365

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ कुंजापुरी मंदिर पहुंचे, पूर्व सीएम ने कहा कि वे यहां मां कुंजापुरी के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मां कुंजापुरी से  यह प्रार्थना की है कि मां प्रदेश को अच्छा नेतृत्व दे,जो प्रदेश के विकास और सब की उन्नति के बारे में सोचे, प्रदेश में सुख,शांति और समृद्धि हो। इस दौरान उनके साथ देहरादून के मेयर सुनील गामा तथा नरेंद्र नगर से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत भी मौजूद थे ।

यह भी पढ़ें –शनिवार को हल्द्वानी रहेगा बंद, केवल जरूरी सेवाओं की दुकानें खुलेंगी सुबह 11 बजे तक

भारतीय जनता पार्टी के ओम गोपाल रावत पिछले महीनों से चुनाव की तैयारी में जुटे हैं।  उन्होंने बताया कि मां कुंजापुरी के दर्शन और आशीर्वाद लेने वह यहां पहुंचे हैं ।  ओम गोपाल से यह पूछने पर कि वर्तमान विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी नरेंद्रनगर विधानसभा से टिकट की दावेदार बीजेपी से हैं, उन्हें टिकट मिलने पर आप का अगला कदम क्या होगा।  इस पर ओम गोपाल रावत ने कहा कि वर्ष 2007 से पार्टी की मजबूती के लिए निरंतर काम करता आ रहा हूं,पूरा विश्वास है कि पार्टी टिकट देकर जरूर मुझ पर भरोसा करेगी,कहा ना मिलने पर भी चुनाव मैदान में रहूँगा और जनता के आशीर्वाद से जीत दर्ज करूँगा। बता दे कि नरेंद्रनगर की ऊंचे शिखर पर समुद्र तल से 6 हजार 300 फीट की ऊंचाई पर है माता कुंजापुरी का मंदिर है जहां साल भर भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं ।

संवाद365,डेस्क

 

71592

You may also like