पूर्व फौजी ने पहाड़ में रहकर की बागवानी व खेती, बेरोजगारों के लिए जगाई स्वरोजगार की उम्मीद

September 12, 2021 | samvaad365

पूर्व फौजी व पूर्व प्रधान गौसारी निवासी मान सिंह चौहान ने पहाड़ में रहकर स्वरोजगार के माध्यम से लोगो की उम्मीदें जगाने का काम किया है । दरसल मान सिंह चौहान पहाड़ में रहकर कीवी और गुलाब की खेती कर रहे हैं। इसके अलावा पोलीहाउस स्थापित कर गोभी, टमाटर, मटर जैसी नगदी फसलें भी उगा रहे हैं। उनके काम को देख आस पास को लोगो में भी स्वरोजगार करने की उम्मीद जगी है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट कर नरेंद्र नगर और कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी का अनुरोध किया

 

 

66150

You may also like