सीमांत सेवा फाउंडेशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग में लगाया तीन दिवसीय नेत्र कुंभ शिविर

December 8, 2022 | samvaad365

सीमांत सेवा फाउंडेशन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग में तीन दिवसीय नेत्र कुंभ शिविर आयोजित किया जा रहा है. वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ कैलाश बृजवाल और डॉ दीप्ति गौतम के द्वारा दो दिन के हजार लोगों को नेत्र का प्रशिक्षण किया गया और 180 लोगों का मोतियाबिंद का निशुल्क आपरेशन किया जायेगा.

सीमांत सेवा फाउंडेशन के जीवन पंत ने बताया की मोतियाबिंद का आपरेशन करने के बाद निशुल्क लैंस लगाया जा रहा है और दवाओ का वितरण किया जा रहा है। शिविर में डीडीहाट, गंगोलीहाट, कांडा आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

(संवाद 365, प्रदीप माहरा)

यह भी पढ़ें :  घनसाली- 12 वर्षों का इंतजार हुआ खत्म, गोनगढ़ पट्टी में भव्य दुध्याड़ी देवी मेला का आयोजन

83813

You may also like