दो दशकों से जर्जर पड़े स्कूलों के लिए स्वीकृत हुई धनराशि, खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

October 16, 2020 | samvaad365

पिछले दो दशकों से विकास खंड बेरीनाग में स्थित राजकीय इंटर कालेज कार्कीनगर और राजकीय इंटर कालेज पुरानाथल टीन के जर्जर भवनों में चल रहा था। जिससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।  जीर्णी क्षीर्ण भवनों को लेकर कई बार अभिभावकों ने आंदोलन करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी बात रखी। वहीं विधायक के अनुरोध पर सीएम के आदेश पर शासन ने दोनों भवनों के निर्माण के लिए 2.46 करोड़ का प्रस्ताव नाबार्ड को भेजा। वहीं अब राजकीय इंटर कालेज कार्कीनगर के लिए 113.20 लाख और राजकीय पुरानाथल के 113.11 लाख की धनराशी स्वीकृत होने के साथ शिक्षा विभाग को भी जारी कर दी है। धनराशी स्वीकृत होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में लोगों खुशी व्यक्त करते हुए शीघ्र भवन निर्माण कार्य भी शुरू करने को कहा है।

(संवाद 365/ प्रदीप महारा )

यह भी पढ़ें-सोलर और पिरूल नीति से रोजगार पर दिया जाए जोर- सीएम

 

 

55232

You may also like