गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का निधन, कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित

April 22, 2021 | samvaad365

गंगोत्री विधायक रहे गोपाल रावत का गुरुवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और देहरादून के एक अस्‍पताल में भर्ती थे। बता दे कि उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को उत्तरकाशी में होगा। उनके निधन पर राजनीतिक व सामाजिक संगठन ने शोक जताया है । कैंसर से ग्रसित चल रहे गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने गुरुवार को देहरादून के एक अस्पताल में अ‍ंतिम सांस ली। गोपाल रावत पिछले चार माह से कैंसर से जूझ रहे थे और मुंबई के एक अस्पताल से उपचार करवा रहे थे।शुरु में उन्‍हें कमर दर्द और पेट संबंधित शिकायत थी। बाद मेंं जांच कराई तो पता चला कि उन्‍हें लीवर है। बीते  तीन जनवरी को विधायक गोपाल रावत को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद वे देहरादून लौटे और जांच व उपचार के लिए बीच-बीच में मुंबई आते-जाते रहे। इसी अप्रैल माह में उन्हें पीलिया की भी शिकायत हुई। जिसके बाद वे देहरादून के गोविंद अस्पताल में भर्ती हुए।पिछले 20 दिनों से वे गोविंद अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार शाम को गोपाल रावत ने अंतिम सांस ली। गोपाल रावत के निधन पर  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, टिहरी सांसद माला राज्यलक्षमी शाह ने शोक जताया ।

संवाद 365 , डेस्क

यह भी पढ़े –देहरादून: मुख्य सचिव ओमप्रकाश हुए कोरोना पॉजिटिव

60727

You may also like