अंकिता के परिजनों से मिले गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

September 29, 2022 | samvaad365

पौड़ी पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने युवती हत्याकांड पर कहा कि दोषियों के साथ ही दोषियों को बचाने के हथकंडे अपनाने वालो पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए फिर चाहे वे किसी भी पार्टी से जुड़ा व्यक्ति ही या फिर कोई भी रसूखदार व्यक्ति ही क्यो ना हो.

गढ़वाल सांसद ने कहा कि रिजॉर्ट पर रातो रात बुल्डोजर चलना भी कई सवाल खड़े कर रहा है उन्होंने कहा कि जब रिजॉर्ट को सील किया गया था तो उस पर बुल्डोजर कैसे चलवा दिया गया है तीरथ सिंह रावत ने विनोद आर्य को भी पुलिस रिमांड में लेने की बात कही है जो कई दबे राज उजागर कर सकता है की आखिर किसकी सह पर ये अवैध रिजॉर्ट चल रहा था और कौन वे वीआईपी थे जिसके लिए युवती को देह व्यापार की ओर धकेला जा रहा था, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि विनोद आर्य का अपने बेटे को निर्दोष बताना ये जाहिर करता है कि बिगडी औलाद को पिता संस्कार देना भूल गया तीरथ रावत ने कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से होगी केश को मजबूत बनाने के लिए सबूत एसटीएफ जुटा रही है तीरथ रावत दिवंगत युवती को संवेदना देने पहुंचे थे वहीँ युवती के पिता ने भी विनोद आर्य को रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ करने उनकी फोन को जब्त कर सबूत खोजने और आरोपियो को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है और फास्ट ट्रक कोर्ट में केश पहुँचाने की मांग की है.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :  देहरादून- राजधानी में बड़ रहा डेंगू का कहर

81690

You may also like