आमरण अनशन पर बैठे श्रमिक का स्वास्थ्य बिगड़ने पर जबरन लेजाया गया अस्पताल

September 29, 2022 | samvaad365

सेंचुरी पेपर मिल से श्रमिकों को बाहर निकाले जाने से नाराज ठेका श्रमिकों ने लगातार 61 दिन तक अनिश्चितकालीन कार्मिक अनशन किया, जिसके बाद उन्होंने न्याय न मिलने पर 26 सितंबर से आमरण अनशन प्रारंभ कर दिया,

आमरण अनशन कर रहे राजीव दुमका( श्रमिक )को आज दोपहर प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल द्वारा जबरदस्ती धरना स्थल से उठाकर हल्द्वानी अस्पताल पहुंचाया गया,

प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के अनुसार अनशन व भूख हड़ताल पर बैठे राजीव दुमका का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उन्हें अनशन से उठाकर चिकित्सा के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका मेडिकल जांच व चिकित्सकों के द्वारा उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी,

वही धरना स्थल पर अनशन में बैठे प्रधान शंकर जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस और प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती भूख हड़ताल पर बैठे एक श्रमिक को यहां से ले जाया गया है ,वह पुलिस की इस कार्रवाई से बहुत दुखी हैं, वही प्रधान शंकर जोशी ने कहा कि मिल प्रशासन चाहता है कि हमारा यह अनशन किसी भी तरह बंद करवाया जाए, जिसके लिए वह पुलिस प्रशासन पर दबाव डाल रहा है इसी कारण यह कार्रवाई की गई है, प्रभाव रुकेंगे नहीं अगर मिल प्रबंधन नहीं मानता तो जल्द ही महिलाओं के द्वारा भी यहां अनशन व भूख हड़ताल की जाएगी जिसका जिम्मेदार प्रशासन वह मिल प्रबंधन होगा.

वही उनके समर्थन में पहुंचे समाजसेवी गोकुल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में 70 परसेंट उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार युवाओं पर हो रहे शोषण को क्यों नजरअंदाज कर रही है, स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड में उत्तराखंड के ही युवाओं के लिए 70% रोजगार की बात कही थी, आज भाजपा की सरकार 70 परसेंट उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ मिल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के साथ किए जा रहे इस अन्याय पर क्यों सरकार मिल प्रबंधन के खिलाफ कदम नहीं उठाती , जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है,

अनशन पर बैठे श्रमिक मुकेश कब्डवाल ने कहा कि आज से वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे तथा जब तक मिल प्रबंधन द्वारा उनकी मांगों को नहीं माना जाता तब तक वह लगातार भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे और मिल प्रबंधन अगर यह सोचता है कि वह उनके अनशन को समाप्त कर देगा तो वह डरने वाले नहीं हैं और उनके बाद क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा भूख हड़ताल अनशन किया जाएगा और यह अनशन लगातार चलता रहेगा यह रुकेगा नहीं.

(संवाद 365, जफर अंसारी)

ये भी पढ़ें :  अंकिता के परिजनों से मिले गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत

81693

You may also like