‘स्वच्छ गंगा टाउन’ चुना गया गौचर शहर

March 6, 2019 | samvaad365

देवभूमि उत्तराखंड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। प्रदेश की स्वच्छ शांत वादियां पर्यटको को अपनी ओर खींच ही लाती हैं। स्वच्छता की अगर बात की जाए तो एक और उपलब्धि उत्तराखंड के नाम दर्ज हो गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में चमोली के गौचर शहर को सबसे स्वच्छ गंगा टाउन चुना गया है। बता दें कि इस खिताब से नवाज़े जाने से पहले सर्वे के दौरान दिल्ली से आई टीम ने गंगा किनारे बसी तहसीलों की साफ-सफाई का जायज़ा लिया। सर्वे पूरा होने के बाद शहरी विकास मंत्रालय ने अलग अलग वर्गों में रैंकिंग जारी करते हुए गौचर को सबसे स्वच्छ गंगा टाउन चुना।

बदरीनाथ धाम का अहम पड़ाव गौचर शहर सात पहाड़ियों से घिरा है। अलकनंदा नदी के किनारे बसे इस शहर में हवाई पट्टी भी है। 1920 के दशक में पहली बार गौचर को पहचान मिली। टूरिज़्म के क्षेत्र में विशेष पहचान बना चुके गौचर को अब स्वच्छ गंगा टाउन घोषित किया गया है। इस सर्वे में 4 हज़ार से ज़्यादा शहरों में सर्वे किया गया था।

संवाद 365/ पुष्पा पुण्डीर

33098

You may also like