घनसाली : आखिर क्यों भीम लाल आर्य की विकास चिंतन रैली से नाराज दिखे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलबीर नेगी

August 20, 2021 | samvaad365

घनसाली बाजार में पूर्व विधायक भीम लाल आर्य की अगुवाई में विकास चिंतन रैली का आयोजन किया गया।जिसमें विभन्न क्षेत्रो के लोगों ने शिरकत की। उनके समर्थकों द्वारा उनके समर्थन में लगातार नारेबाजी की गई ।इस दौरान मंच से पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने अपने संबोधन में अपने आपको घनसाली का बेटा बताकर अपनी प्रकाशित पुस्तक के माध्यम से अपने किये गए कार्यो की जानकारी दी इस दौरान कार्यक्रम मे पधारे सूबेदार रावत ने भी पूर्व विधायक ने भी भीम लाल आर्य को अपना सर्मथन दिया । उन्होनें  कहा की वे पूर्व विधायक आर्य के कामों से खुश है उन्होनें क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य किया है और 2022 के लिए भी वे प्रबल देवेदार क तौर पर देखे जा रहे हैं ।

 

हालांकि कार्यक्रम में घनसाली कॉंग्रेस इकाई के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी नाराज दिखे बातचीत करने पर उन्होनें कहा की जब भीम लाल आर्य आज भी कांग्रेस के नेता है तो उन्होंने इस कार्यक्रम में कांग्रेस का झण्डा क्यों नहीं लगाया ।वही उनकी नाराजगी वाले सवाल पर पूर्व विधायक भीम लाल आर्य का कहना था कि यह एक सर्वजन वाला मंच था जो किसी पार्टी की को लेकर नहीं था।पूर्व विद्यायक भीम लाल ने आगामी चुनाव को लेकर साफ़ किया कि वह घनसाली के विकास को लेकर अपना रास्ता तलाशेंगे।

संवाद365,हर्षमणि उनियाल

यह भी पढ़ें-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तराखंड के सीएम ने किया उत्तराखण्ड के विकास पर आधारित पुस्तकों का विमोचन

 

65206

You may also like