घनसाली: ढुंग गांव में पांडव नृत्य का समापन … श्रद्धालुओं ने लिया पांडवों का आशीर्वाद

February 18, 2020 | samvaad365

घनसाली: टिहरी के ढुंग ग्यारहगांव हिंदाव में 30 जनवरी से पांडव नृत्य शुरू हुआ था. जिसमें पहले दिन समाज सेवी बच्चन सिंह रावत द्वारा 21000 रू की धनराशी समिति को दान स्वरूप दी गयी, और पांचवे दिन समाज सेवी दर्शन लाल आर्य  द्वारा 5100 व पाण्डव के लिए मिष्ठान दिया गया था. शनिवार को पाण्डव लीला का समापन हो गया, पाण्डव लीला के समापन पर पांडवों द्वारा पंया की डाल लाई गई, उससे पहले  सभी पाण्डव पात्र व सभी लोग देव स्नान के लिए बाबा विश्वनाथ के दर पर गये. पंया डाल की  शोभा यात्रा सम्पूर्ण गांव क्षेत्र से श्री कटकेश्वर महादेव मन्दिर होकर पांडव प्रांगण भण्डार ढुंग तक पहुंची. वहीं  रघुवीर सजवाण जिला पंचायत सदस्य ग्यारह गाँव अखोड़ी ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। ढुंग की पांडव लीला के अंतिम दिन पांडवों द्वारा क्षेत्रपाल देव व भगवान नारायण की पूजा अर्चना की गई, दिन भर चली पंडर्वात के बाद पंया की तोड़ कर उसकी पत्ति यों का प्रसाद लेकर सैकड़ों श्रदधालुओं ने पांडवों को विदाई दी. ग्राम सभा ढुंग प्रधान विनीता देवी ने पाण्डव पात्रों व बाजिगरो को वस्त्र भेट किये व उनका कहना है कि हम अपनी संस्कृति व पौराणिक धरोहर को बचाये रखने के लिए कार्यरत हैं।

उल्लेखनीय है कि ग्रामसभा ढुंगवासी पांडवों के प्रति अपनी आस्था और संस्कृति को जीवित रखने के लिए प्रत्येक तीन वर्षों से पांडव लीला का आयोजन करते हैं, अपने गांव की इस पांडव लीला को सफल बनाने के लिए गांव से रोजगार के लिए देश विदेश गए कई युवा भी गांव आए थे. अपने धार्मिक पर्वों को सफल बनाने के लिए गांव के सम्पूर्ण महिला, युवा, बुजुर्गों ने कड़ी मेहनम की ढुंग में हो रही पाण्डव लीला समिति के अध्यक्ष हुकम सिंह विद्धवाण थे और पांडव लीला के संचालक कर्ण सिह रगड़वाल व मिडिया प्रभारी व समाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र राणा जित्ती द्वारा किया गया.

पांडव लीला की कथाओं का सुंदर वर्णन अपने मुखारबिंद से इन्द्रमणी भट्ट ने किया. ग्राम सभा ढुंग की प्रधान  विनीता देवी  ने कहा की हम अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए व शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के लिए हमेशा कार्यरत हैं. पांडव लीला समिति के लोगों में हुकम सिंह विद्धवाण, उपाध्यक्ष सरोप सिह नेगी, कोषाध्यक्ष जय सिह नेगी, उपकोषाध्यक्ष रघुवीर सिह लुठियागी, सचिव बलवीर सिह नेगी, संयोजक गौतम सिह नेगी, कमेटी मेम्बर जितेन्द्र सिंह राणा, रणवीर सिह चौहान, अवतार सिह नेगी, आन्नद सिह रगडवाल, पूर्ण सिह नेगी, नारायण सिह चौहान, ज्ञान सिह नेगी, उत्तम सिह राणा हैं. पांडव पात्रों में खाती आनंद सिह विद्धवाण, द्रोपदी सुशीला देवी नेगी, भीम रूप सिह लुटियाल, बबरीक सोना देवी नेगी, हनुमान शूरवीर सिह कैन्तुरा, छोटा भीम देवेन्द्र सिह रगडवाल, बबरीक शीशपाल कैन्तुरा, नकुल सोहन सिह पंवार, सहदेव उत्तम सिह राणा व दरब्यान सिंह रगडवाल थे.

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/जितेंद्र राणा

46864

You may also like