घनसालीः पोस्टर और जनगीतों के साथ अब स्कूली छात्र भी सड़क पर आने को मजबूर

November 30, 2019 | samvaad365

घनसाली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं और अविभावकों में जबरदस्त रोष है. जैसे-जैसे बोर्ड परीक्षाओं की घड़ी नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे विद्यार्थियों का धैर्य खोता जा रहा है. अब हालात यह है कि शासन-प्रशासन से लगातार मांग करने के बावजूद भी हालात में सुधार न होता देख विद्यार्थी खुद सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. शुक्रवार को राजकीय इन्टर कॉलेज धोपड़धार में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर स्कूली बच्चे सड़कों पर उतर आए. सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए संघर्षरत विद्यार्थियों ने आज अपने-अपने स्कूल बैग पर शिक्षक नियुक्ति को लेकर विभिन्न स्लोगन लिखे क्राफ्ट पेपर चस्पा कर प्रदर्शन किया. पूर्व छात्र नित्यानन्द कोठियाल व संजय बडोनी आदि की अगुवाई में छात्रों ने स्कूल के बाहर धोपड़धार ग्रामीण बाजार में शिक्षकों की मांग को लेकर जोरदार नारे लगाए व जनगीत गाये.

विधायक भी नहीं ले रहे छात्रों की सुध

लंबे समय से शिक्षकों की कमी को लेकर मुखर नित्यानन्द कोठियाल ने बताया कि यहां से हमारे क्षेत्र से विधानसभा में चुनकर गए विधायक क्षेत्र की इस बिकट होती समस्या को लेकर अनजान बने हुए हैं और उनकी क्षेत्र के प्रति इस प्रकार की उदासी से हजारों विद्यार्थियों का भविष्य संकट में है. नित्यानन्द कोठियाल ने बताया कि माननीय विधायक शक्तिलाल शाह की दिन-ब-दिन होती निष्क्रयता के कारण अब आम जनता व बच्चे सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.

 

शिक्षक नहीं मिले तो करेंगे बड़ा आंदोलन

पूर्व छात्रनेता कोठियाल ने कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करे यदि सरकार जल्द शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं करती तो हमें मजबूरन और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. उल्लेखनीय है कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है और आने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छात्रों में अभी से चिंता सता रही है. पिछले दिनों हिंदाव जनजागृति मंच द्वारा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज मथकुड़ी और राजकीय इंटर कालेज कठूड़ के रिक्त पदों का मामला उठाया गया था. किंतु इस पर भी क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखी.

(संवाद 365/ शंकर सिंह रावत)

यह खबर भी पढ़ें-देहरादूनः सिनेमाघरों में लगी उत्तराखंडी फिल्म कन्यादान

43936

You may also like