घनसाली: ढुंग गांव में चल रहा है पांडव नृत्य का आयोजन

February 11, 2020 | samvaad365

घनसाली: उत्तराखंड के कई गांवों में पांडव नृत्य का आयोजन किया जाता है. पांडव नृत्य एक प्रकार से उत्तराखंड के प्रमुख लोकनृत्यों में से एक है. घनसाली के सीमांत गांव ढुंग ग्यारह गांव में भी पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 30 जनवरी से शुरू हुआ था. इसका समापन पंया डाल के साथ किया जाएगा जिसकी यात्रा पूरे गांव से कटकेश्वर महादेव मंदिर होकर पांडव नृत्य के प्रांगण तक निकाली जाएगी.

ग्राम सभा ढुंग में अपनी पौराणिक धरोहर को जीवित रखने के लिए हर तीन सालों में पांडव नृत्य का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी लोग बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाते हैं. पाण्डव लीला समिती के अध्यक्ष  हुकम सिंह विद्धवाण हैं संचालक कर्ण सिंह रगड़वाल और मीडिया प्रभारी  जितेन्द्र राणा जित्ती हैं.

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री निशंक ने किया आई.यू.सी.टी.ई. के विज़न डॉक्यूमेंट का विमोचन

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हर्षमणि उनियाल

46616

You may also like