घनसाली: अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे लोग

February 10, 2020 | samvaad365

घनसाली: घनसाली में पीपीपी मोड पर चलने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में युवाओ ने मोर्चा खोल दिया है. सीएमओ के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में काफी खामियां देखने को मिली थी. युवाओं ने सीएमओ का घेराव कर जांच की मांग की थी. सीएमओ ने युवाओ के अनुग्रह पर सभी दास्तवेजो को मंगा कर जांच पड़ताल की. सीएमओ ने भी इसपर व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही है. अगले दिन यहां पर लोगों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया. इस मौके पर पूर्व विधायक भीम लाल, पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, नगर पंचायत चमियाला के अध्यक्ष समेत कई लोग मौजूद रहे. पहले दिन क्रमिक अनशन पर विशेश्वर प्रसाद जोशी,  केदार सिंह रौतेला, पूर्व विद्यायक भीम लाल आर्य, आदि लोग क्रमिक अनशन पर बैठे. लोगों का कहना है कि जबतक यहां पर व्यवस्थाएं नहीं सुधरती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: जिले के भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पर की पोस्ट… और मच गई खलबली 

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/हर्षमणि उनियाल

46547

You may also like