कौशांबी: उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या को धमकी भरा पत्र

February 10, 2020 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी चायल तहसील में तैनात उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या को धमकी भरा पत्र डाक से भेजे जाने से खलबली मच गई है। पत्र के मुताबिक उन्हें 10 फरवरी तक भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (अराजनैतिक) के युवा जिला अध्यक्ष के जमीनी मामले को निपटारा करने को कहा गया है। पत्र के मुताबिक धमकी दी गई है कि यदि 10 फरवरी तक मामले का निपटारा नहीं किया जाता है तो एसडीएम अपने अंतिम दिन का इंतजार करें। पत्र भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय के लेटर पैड पर लिखकर भेजा गया है। वहीं इस पूरे मामले में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए इसे विरोधियों की साजिश बताया है।

चायल एसडीम ज्योति मौर्या को डाक से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है। धमकी भरा पत्र भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय के लेटर पैड पर लिख कर भेजा गया है। पत्र के मुताबिक भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष रविशंकर की मां तारा देवी के नाम से जमीनी विवाद का जिक्र किया गया है। जिसके बाबत कहा गया है इस जमीन पर तहसीलदार पक्षियों से रुपए लेकर कब्जा नहीं करने दे रहे हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि युवा जिला अध्यक्ष के जमीन के बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष बृज किशोर यादव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय नारायण वर्मा लगातार उनसे बातचीत कर रहे हैं। पत्र के माध्यम से धमकी दी गई है की के पूरे परिवार के सदस्यों का ब्यौरा जुटा लिया गया है। 10 फरवरी तक कार्य पूरा नहीं हुआ तो एसडीएम अपने आखरी दिनों का इंतजार करें।

यह खबर भी पढ़ें-घनसाली: अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ धरने पर बैठे लोग

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नितिन अग्रहरि

46551

You may also like