यात्रियों के लिए खुशखबरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुला

September 2, 2021 | samvaad365

टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच-58) पर से भारी मलबा हटाए जाने के बाद, जिलाधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने वाहनों की आवाजाही के लिए निम्न शर्तों के साथ खोल दिया है.

1-मुनी की रीति से कीर्ति नगर तक संवेदनशील ऐसे क्षेत्रों में जहां मलबा आने की संभावना हो वहां हर वक्त जेसीबी तैनात की जाए.

2- इसी राजमार्ग 58 पर मुनी की रीति से कीर्ति नगर तक यातायात प्रातः 8:00 से सायं 5:00 बजे तक ही संचालित होगा.

3- मुनिकीरेती से कीर्ति नगर तक डेंजर जोनों पर कार्मिकों, श्रमिकों को फ्लैग, रिफ्लेक्टर जैकेट तथा हेलमेट सहित सड़क के दोनों ओर तैनात करते हुए वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जाए.

बताते चलें कि पिछले 27 अगस्त से अब तक देवप्रयाग, श्रीनगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, जाने-आने वाले यात्रियों को ऋषिकेश से भद्रकाली, नरेंद्ररनगर,आगराखाल,फकोट,खाड़ी,गजा,चाका ,देवप्रयाग से आवाजाही करनी पड़ रही थी। जिससे इस समय और धन की भी बर्बादी हो रही थी.

थाना अध्यक्ष देवप्रयाग महिपाल सिंह रावत ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग जिलाधिकारी के आदेश पर यात्रियों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

(संवाद365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-   Sidharth Shukla Death: 40 साल के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शोक की लहर

65693

You may also like